Sunday, December 4, 2011

यादें


वक़्त तो गुज़र गया, पर कुछ अंजाम अभी बाकी है,
जिंदगी गुज़र गयी, पर कुछ मुकाम अब भी बाकी है,
जिस्म तो अब खाक हो चुका, पर  हम सब के दिलो मे अभी वो नाम बाकी है....